चन्द्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज, श्योदासपुर की स्थापना अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में माननीय विजय कुमार यादव जी (विधायक-ठाकुरद्वारा) निवासी - सरकडा करीम के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओ के शैक्षिक एवं सर्वागींण विकास हेतु सन २००९ में की गई/ इस शैक्षिक पौधे का आरोपण डिग्री कॉलेज के रूप में किया गया और उनके अथक प्रयास, परिश्रम तथा शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना ने ही इस विद्यालय को इतना पुष्पित एवं पल्लवित बना दिया की सन २०१० में डिग्री कॉलेज की मान्यता प्राप्त हो गई/ यह डिग्री कॉलेज तहसील- ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) में ब्लाक डिलारी का प्रथम डिग्री कॉलेज है /


 


     दानी, शिक्षा प्रेमी एवं उदार विय्क्तितव के धनी माननीय विजय कुमार यादव जी (विधायक) के प्रयास एवं परिश्रम से अब यह विद्यालय डिग्री कॉलेज के रूप में क्षेत्र के सम्पूर्ण उच्च शिक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओ को पूर्ण करने के लियें क्षेत्र की जनता के सम्मुप्रस्तुत है/ इस डिग्री कॉलेज की स्थापना से जहाँ उच्च शिखा की सुविधाओ से वंचित छेत्र की निर्धन जनता को राहत मिलेगी वही उच्च शिक्षा के स्तर में गुणात्मक वृद्धि भी होगी/ डिग्री कॉलेज की स्थापना का उद्धेश्य व्यवसायिक ना होकर क्षेत्र की जनता की शैक्षिक सेवा करना है तथा छेत्र के बालक- बालिकाओ का सर्वागींण विकास करके उनको एक आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करना है/


 

Coming Soon